100 Easy General Knowledge Questions and Answers in Hindi

Interesting Gk Questions in hindi with Answers

अर्जुन पुरस्कार कब से आरंभ हुआ है
आपके ऑप्शन हैं
A. 1964
B. 1962
C. 1961
D. 1982
आपका सही जवाब हो जाएगा
1961

भगवान बलराम की पत्नी का क्या नाम था
आपके ऑप्शन है
A.रेवती
B.सुभद्रा
C.रजनीगंधा
D.मंचकुंडा
आपका सही जवाब है
रेवती


भक्ति आंदोलन की शुरुआत किसने की थी
आपके ऑप्शन है
A.रामानुज
B.नानक
C.कबीर
D.रामानंद
आपका सही जवाब होगा
रामानुज

सूर्य और पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है
आपके ऑप्शन है
A. 3 जनवरी
B. 28 दिसंबर
C. 9 सितंबर
D. 11 अप्रैल
आपका सही जवाब होगा
3 जनवरी


भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था
आपके ऑप्शन है
ए. 1954
B. 1952
C. 1950
D. 1948
आपका सही जवाब होगा
1948

भारत में सर्वप्रथम तेल कुआं कहां खोदा गया था
आपके ऑप्शन हैं
ए.सूरत
B.माकुम
C.लकवा
D.डिगबोई
आपका सही जवाब होगा
डिगबोई


अबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है
आपके ऑप्शन है
A.गणित
B.भौतिकी
C.वास्तु कला
D.खगोल भौतिकी
आपका सही जवाब होगा
गणित

इंडिया डिवाइडेड नामक पुस्तक किसने लिखी
आपके ऑप्शन हैं
A.डॉ राजेंद्र प्रसाद
B.पंडित जवाहरलाल नेहरू
C.महात्मा गांधी
D.सरदार वल्लभभाई पटेल
आपका सही जवाब होगा
डॉ राजेंद्र प्रसाद


विश्वव्यापी महामंदी द ग्रेट डिप्रेशन कब हुई थी
आपके ऑप्शन है
A. 1940
B. 1930
C. 1936
D. 1932
आपका सही जवाब है
1929

भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई
आपके ऑप्शन है
A. 1 जून 1953
B. 1 जून 1952
C. 1 मई 1951
D. 1 अप्रैल 1951
आपका सही जवाब होगा
1 अप्रैल 1951


भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है
आपके ऑप्शन है
A.विद्युत उद्योग
B.बैंकिंग उद्योग
C.खनन उद्योग
D.कपड़ा उद्योग
आपका सही जवाब होगा
कपड़ा उद्योग

भारत जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब की गई थी
आपके ऑप्शन हैं
A. 1964
B. 1956
C. 1950
D. 1948
आपका सही जवाब होगा
1956


मेक इन इंडिया कार्यक्रम का लोगो क्या है
आपके ऑप्शन है
A.बाघ
B.चीता
C.हाथी
D.शेर
आपका सही जवाब होगा
शेर

पंचवर्षीय योजना प्रारंभ करने के लिए किसकी स्वीकृति आवश्यक है
आपके ऑप्शन हैं
A.वित्त मंत्री
B.संसद
C.प्रधानमंत्री
D.राष्ट्रीय विकास परिषद
आपका सही जवाब होगा
राष्ट्रीय विकास परिषद


किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी
आपके ऑप्शन है
A. 1998 में
B. 2000 में
C. 2002 में
D. 2004 में
आपका सही जवाब होगा
1998 में

विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब की गई थी
आपके ऑप्शन है
A. 1995 में
B. 1997 में
C. 1945 में
D. 1969 में
आपका सही जवाब होगा
1995 में


दुबई शहर कहां स्थित है
आपके ऑप्शन हैं
A.बहरीन में
B.कुवैत में
C.साउदी अरब में
D.संयुक्त अरब अमीरात में
आपका सही जवाब होगा
संयुक्त अरब अमीरात मे

 

वायुमंडल की ओजोन परत हमें किस से बचाती है
आपके ऑप्शन है
A.कॉस्मिक किरण से
B.गामा किरण से
C.एक्स किरण से
D.अल्ट्रावॉयलेट किरणों से
आपका सही जवाब होगा
अल्ट्रावॉयलेट किरण से

 

वित्तीय आपात प्रथम बार कितने दिनों के लिए लगाया जाता है
आपके ऑप्शन हैं
A. 2 महीने
B. 4 महीने
C. 6 महीने
D. 8 महीने
आपका सही जवाब होगा
2 महीने

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*