Easy gk questions in hindi with answers

Interesting Gk Questions in hindi with Answers

किस तारीख को दिन और रात बराबर होते हैं
आपके ऑप्शन है
ए. 3 जनवरी को
B. 22 दिसंबर और 21 जून को
C. 21 मार्च और 23 सितंबर को
D.इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब होगा
21 मार्च और 23 सितंबर को

 

घना पक्षी अभ्यारण कहां स्थित है
आपके ऑप्शन है
ए.असम
B.राजस्थान
C.तमिलनाडु
D.आंध्रप्रदेश
आपका सही जवाब होगा
राजस्थान


बच्चों का लिंग मुख्य रूप से किस पर निर्भर करता है
आप के ऑप्शन है
ए.पिता पर
B.माता पर
C.नाना पर
D.नानी पर
आपका सही जवाब होगा
पिता पर

 

प्रकाश वर्ष क्या है
ए.पृथ्वी और चंद्रमा के बीच का औसत फासला
B. 1 वर्ष में प्रकाश का तय किया हुआ फासला
C.पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी
D.इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब होगा
1 वर्ष में प्रकाश का तय किया हुआ फैसला


शरीर में हिमोग्लोबिन का क्या कार्य है
आपके ऑप्शन है
ए.लौह का उपयोग
B.जीवाणुओं को नष्ट करना
C.ऑक्सीजन का परिवहन
D.रक्ताल्पता
आपका सही जवाब होगा
ऑक्सीजन का परिवहन

 

अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक कौन था
आपके ऑप्शन है
ए.बैरम खां
B.अबुल फजल
C.फैजी
D.हेमू
आपका सही जवाब होगा
बैरम खां

 

किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ?
ए.औरंगजेब
B.अकबर
C.शाहजहां
D.जहांगीर
आपका सही जवाब होगा
औरंगजेब

 

ग्रैंड ट्रंक रोड किसे जोड़ती है
आपके ऑप्शन है
ए.कोलकाता व मुंबई
B.लुधियाना व तिरुपति
C.कोलकाता व अमृतसर
D.दिल्ली व चेन्नई
आपका सही जवाब होगा
कोलकाता व अमृतसर


हेली धूमकेतु पुनः कब दिखाई देगा
आपके ऑप्शन है
ए.वर्ष 2062 में
B.वर्ष 2067 में
C.वर्ष 2064 में
D.वर्ष 2076 में
आपका सही जवाब होगा
वर्ष 2062 में

 

बाली उत्सव कहां मनाया जाता है
आपके ऑप्शन है
ए.उड़ीसा
B.असम
C.केरल
D.इंडोनेशिया
आपका सही जवाब होगा
उड़ीसा


मलेरिया से कौन सा अंग प्रभावित होता है
आपके ऑप्शन है
ए.फेफड़ा
B.हाथ
C.मस्तिष्क
D.तिल्ली
आपका सही जवाब होगा
तिल्ली

 

गौतम बुद्ध द्वारा देह त्याग की घटना को क्या कहते हैं
आपके ऑप्शन है
ए.महापरिनिर्वाण
B.धर्मचक्रप्रवर्तन
C.संबोधी
D.महाभिनिष्क्रमण
आपका सही जवाब होगा
महापरिनिर्वाण


मानचित्र बनाने वाले विज्ञान को क्या कहते हैं
आपके ऑप्शन हैं
ए.कार्टोग्राफी
B.जियोग्राफी
C.कारपोलॉजी
D.जियोलॉजी
आपका सही जवाब होगा
कार्टोग्राफी

 

सुपरनोवा क्या है
आपके ऑप्शन है
ए.ब्लैक होल
B.विस्फोटी तारा
C.ग्रहिका
D.पुच्छल तारा
आपका सही जवाब होगा
विस्फोटी तारा


दिल्ली पर शासन करने वाली प्रथम महिला शासिका कौन थी
आपके ऑप्शन है
ए.जीजाबाई
B.रजिया सुल्तान
C.चांदबीबी
D.बेगम हजरत महल
आपका सही जवाब होगा
रजिया सुल्तान

 

एक ही राज्य में बहने वाली भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है
आपके ऑप्शन है
ए.लूनी
B.गोमती
C.यमुना
D.गंगा
आपका सही जवाब होगा
लूनी


चींटी के कितने पैर होते हैं
आपके ऑप्शन हैं
ए. 6
B. 4
C. 8
D. 9
आपका सही जवाब होगा
6

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*