
कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के विषय में GK in Hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्वेश्चन लेकर आए हैं।हम आशा करते हैं की ये सामान्य ज्ञान के प्रश्न आपको जरूर पसंद आएंगे
प्रथम भारतीय डाक टिकट कहां छापा गया
आपके ऑप्शन है
ए.दिल्ली
B.कोलकाता
C.मुंबई
D.बिहार
आपका सही जवाब है
कोलकाता
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है
आपके ऑप्शन है
ए.शार्क मछली
B.रानी मछली
C.गरनाई मछली
D.गंगा डॉल्फिन
आपका सही जवाब है
गंगा डॉल्फिन
किस फल को खाने से दांत साफ हो जाते हैं
आपके ऑप्शन हैं
ए.आम को
B.नारियल को
C.पपीते को
D.अनानास को
आपका सही जवाब है
पपीते को
मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है
आपके ऑप्शन है
ए.कान की हड्डी
B.हाथ की हड्डी
C.जांघ की हड्डी
D.रीड की हड्डी
आपका सही जवाब है
जांघ की हड्डी
चोरा चोरी कांड कहां पर हुआ था
आपके ऑप्शन है
ए.इंदौर
B.पंजाब
C.गोरखपुर
D.समस्तीपुर
आपका सही जवाब है
गोरखपुर
आपका अगला सवाल है
भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान कहां स्थित है
आपके ऑप्शन हैं
ए. मध्य प्रदेश
B.मुंबई
C.गुजरात
D.नई दिल्ली
आपका सही जवाब है
नई दिल्ली
भारत का दूसरा ताजमहल किसे कहा जाता है
आपके ऑप्शन है
ए.लाल किले को
B.जंतर मंतर को
C.जामा मस्जिद को
D.बीवी के मकबरे को
आपका सही जवाब है
बीवी के मकबरे को
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई
आपके ऑप्शन है
ए.सन 1935 में
B. सन 1930 में
C.सन 1940 में
D.सन 1945 में
आपका सही जवाब है
सन 1935 में
मलयालम किस राज्य की भाषा है
आपके ऑप्शन है
ए.तमिलनाडु
B.कर्नाटक
C.केरल
D.असम
आपका सही जवाब है
केरल
किस देश में कुत्ते की पूजा की जाती है
आपके ऑप्शन है
ए.कांगो में
B.नार्वे में
C.नेपाल में
D.वेटिकन सिटी में
आपका सही जवाब है
नेपाल में
समुंदर का राजा किसे माना जाता है
आपके ऑप्शन है
ए.डॉल्फिन को
B.मेंढक को
C.सांप को
D.मगरमच्छ को
आपका सही जवाब है
मगरमच्छ को
पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है
आपके ऑप्शन है
ए.मणिपुर को
B.पंजाब को
C.पश्चिम बंगाल को
D.भोपाल को
आपका सही जवाब है
पंजाब को
आग में घी डालना मुहावरे का सही अर्थ क्या है
आपके ऑप्शन है
ए.यज्ञ करना
B.शुभ अवसर पर चढ़ना
C.मूल्यवान वस्तु को नष्ट करना
D.किसी के क्रोध को बढ़ाना
आपका सही जवाब है
किसी के क्रोध को बढ़ाना
किस जीव में 32 दिमाग होते हैं
आपके ऑप्शन है
ए.कुत्ता
B.बिल्ली
C.जोक
D.चींटी
आपका सही जवाब है
जोक
भारत का कौन सा राज्य अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ था
आपके ऑप्शन है
ए.गोवा
B.बिहार
C.उत्तर प्रदेश
D.इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
गोवा
Leave a Reply