Interesting General knowledge questions in Hindi||GK question and answer

Interesting General Knowledge Questions in Hindi​
Interesting General Knowledge Questions in Hindi​

Interesting General Knowledge Questions in Hindi

भारत का इतिहास या फिर भूगोल सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है, आज हम आपके लिए महत्वपूर्ण प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ लाये हैं जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं। आप यहाँ से अपनी जनरल नॉलेज से संबंधित जानकारी को चेक कर सकते हैं ।

 

कौन सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है आपके ऑप्शन है
ए.लिंपोपो नदी
B.वाऑल नदी
C.जांबेजी नदी
D.नाइजर नदी
आपका सही जवाब होगा
लिंपोपो नदी


जल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता है
आपके ऑप्शन है
ए. 100 डिग्री सेल्सियस
B. जीरो डिग्री सेल्सियस
C. 4 डिग्री सेल्सियस
D. 273 डिग्री सेल्सियस
आपका सही जवाब
4 डिग्री सेल्सियस


एक बाइट कितने बिट से मिलकर बनता है
आपके ऑप्शन है
ए. 1 बिट से
B. 4 बिट से
C. 8 बिट से
D. 10 बिट से
आपका सही जवाब होगा
8 बिट से


किस नदी घाटी को भारत का रूर कहा जाता है
आपके ऑप्शन है
ए.गोदावरी घाटी
B.नर्मदा घाटी
C.दामोदर घाटी
D.महानदी घाटी
आपका सही जवाब होगा
दामोदर घाटी


इटली का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है
आपके ऑप्शन है
ए.गरूड़
B.लिली
C.सफेद लिली
D.सफेद गरूड़
आपका सही जवाब होगा
सफेद लिली


तमिलों के सबसे प्राचीन देवता कौन थे
आपके ऑप्शन हैं
ए.मुरूगन
B.शिव
C.विष्णु
D.मरियम्मा देवी
आपका सही जवाब होगा
मुरूगन


तुजू दर्रा किस राज्य में है
आपके ऑप्शन हैं
ए.सिक्किम
B.मणिपुर
C.अरुणाचल प्रदेश
D.उत्तराखंड
आपका सही जवाब होगा
मणिपुर


कौन सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार पार करती हैं
आपके ऑप्शन हैं
ए.कांगो नदी
B.अमेजन नदी
C.नाइजर नदी
D.नील नदी
आपका सही जवाब होगा
कांगो नदी


भारत का रूर किस पठार को कहा जाता है
आपके ऑप्शन है
ए.छोटा नागपुर का पठार
B.दक्कन का पठार
C.मालवा का पठार
D.इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब होगा
छोटा नागपुर का पठार


होम्योपैथी के जन्मदाता निम्न में से कौन थे
आपके ऑप्शन है
ए.डोमैक
B.हैनीमैन
C.वाक्समैन
D. लुईस
आपका सही जवाब होगा
हैनीमैन


भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी कौन सी है
आपके ऑप्शन है
ए.कृष्णा
B.नर्मदा
C.व्यास
D.लूनी
आपका सही जवाब होगा
लूनी


भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है
आपके ऑप्शन है
ए.चीता
B.बाघ
C.तेंदुआ
D.सिंह
आपका सही जवाब होगा
बाघ


बाघ से पूर्व भारत का राष्ट्रीय पशु क्या था
आपके ऑप्शन हैं
ए.हिरण
B.नील गाय
C.गैंडा
D.सिंह
आपका सही जवाब होगा
सिंह


भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह में कितने शेर दिखाई देते हैं
आपके ऑप्शन है
ए. 4
B. 3
C. 2
D. 5
आपका सही जवाब होगा
3


आकाशवाणी और दूरदर्शन के दैनिक कार्यक्रमों की शुरुआत किस से होती है
आपके ऑप्शन हैं
ए.राष्ट्रगान
B.राष्ट्रगीत
C.संतूर वादन
D.फिल्मी धुन
आपका सही जवाब होगा
राष्ट्र गीत


भारत के राष्ट्रीय गीत के गाने की अवधि क्या है
आपके ऑप्शन है
ए. 52 सेकंड
B. 60 सेकंड
C. 65 सेकंड
D.70 सेकेंड
आपका सही जवाब होगा
65 सेकंड


भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने धर्म चक्र का रंग क्या है
आप के ऑप्शन है
ए.गहरा नीला
B.काला
C.हरा
D.समुद्री नीला
आपका सही जवाब होगा
गहरा नीला


भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य क्या है
आपके ऑप्शन है
ए.जय हिंद
B.वंदे मातरम
C.जय जवान जय किसान
D.सत्यमेव जयते
आपका सही जवाब होगा
सत्यमेव जयते


राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितनी तिलिया होती हैं
आपके ऑप्शन है
ए. 20
B. 24
C. 23
D. 22
आपका सही जवाब होगा
24


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*