MCQ General Knowledge Question in Hindi 2024-25

MCQ General Knowledge Question in Hindi 2022-23
MCQ General Knowledge Question in Hindi 2022-23

MCQ General Knowledge Question in Hindi 2024-25

हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए सामान्य ज्ञान की तैयारी आवश्यक है. हम इतिहास, कला एवं सस्कृति, पर्यावरण, राजनीति से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.धन्यवाद  

23 दिसंबर 1911 को पहली बार जन गण मन कहां पर गया गया था
आपके ऑप्शन है
A.मुंबई में
B.कोलकाता में
C.लखनऊ में
D.साबरमती में
आपका सही जवाब होगा
कोलकाता में


कर्जन ने भारत का विभाजन कब किया
आपके ऑप्शन हैं
A. 1905 में
B. 1901 में
C. 1919 में
D. 1947 में
आपका सही जवाब होगा
1905 में


ब्रिटिश सरकार ने कोलकाता से दिल्ली को भारत की राजधानी कब कब बनाया
आपके ऑप्शन है
A. 1911 में
B. 1912 में
C. 1919 में
D. 1905 में
आपका सही जवाब होगा
1912 में


मोहनदास करमचंद गांधी की माता कौन थी
आपके ऑप्शन हैं
A.शांतिबेन
B.पुतलीबाई
C.मीरा बाई
D.कौशल्या बेन
आपका सही जवाब होगा
पुतलीबाई


मांसपेशियों में दर्द के उपचार में उपयोग किया जाने वाला विकिरण कौन सा है
आपके ऑप्शन है
A.इंफ्रारेड
B.माइक्रोवेव
C.यू वी
D.एक्सरे
आपका सही जवाब होगा
इंफ्रारेड


सबसे ज्यादा प्रोटीन किस के दूध में होता है
आपके ऑप्शन हैं
A.गाय
B.बकरी
C.भेड़
D.भैंस
आपका सही जवाब होगा
बकरी


वीरभूमि किसका समाधि स्थल है
आपके ऑप्शन है
A.जवाहरलाल नेहरू
B.इंदिरा गांधी
C.लाल बहादुर शास्त्री
D.राजीव गांधी
आपका सही जवाब होगा
राजीव गांधी


पालघाट किन राज्यों को जोड़ता है
आपके ऑप्शन है
A.सिक्किम और पश्चिम बंगाल
B.महाराष्ट्र और गुजरात
C.केरल और तमिलनाडु
D.अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
आपका सही जवाब होगा
केरल और तमिलनाडु


पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं
आपके ऑप्शन है
A.कोरोमंडल तट
B.मालाबार तट
C.कोंकण तट
D.उत्तरी सरकार्स
आपका सही जवाब होगा
कोंकण तट


सारनाथ में शेर की राजधानी किस राजा की है
आपके ऑप्शन है
A.चंद्रगुप्त
B.अशोक
C.कनिष्क
D.हर्ष
आपका सही जवाब होगा
अशोक


पूर्ण स्वराज का नारा किसने दिया था
आपके ऑप्शन है
A.गोपाल कृष्ण गोखले
B.पंडित जवाहरलाल नेहरू
C.मदन मोहन मालवीय
D.दादा भाई नौरोजी
आपका सही जवाब होगा
पंडित जवाहरलाल नेहरू

वंदे मातरम का नारा किसने दिया
आपके ऑप्शन है
A.रविंद्र नाथ टैगोर
B.अरविंद घोष
C.बंकिम चंद्र चटर्जी
D.बिस्मिल्लाह खान
आपका सही जवाब होगा
बंकिम चंद्र चटर्जी


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*