One liner important gk question for all type of examination prepration in hindi

One Liner Important Gk Questions and Answers for All type of Exam Prepration in Hindi

 

प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में संविधान, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, आर्थिक विज्ञान और करंट अफेयर्स जैसे विषय शामिल होते हैं।इसलिए, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण होती है और इसे ध्यान में रखते हुए यहाँ हम सामान्य ज्ञान के Questions and Answer उपलब्ध कराने जा रहे हैं, जोकि आपको Competitive Exams में अधिक अंक लाने में मदद करेगा |

 

 

GK QUESTIONS

  •  समाजवादी अर्थव्यवस्था का जनक किसे माना जाता है ? – कार्ल मार्क्स
  • भारतीय अर्थव्यवस्था के ‘उदारीकरण का अग्रदूत’ किसे कहा जाता है? – डॉ मनमोहन सिंह
  • दीपक पारेख समिति किस लिए गठित की गई थी ? – अवसंरचना के विकास
    और वित्तीय सुझाव के लिए
  • ‘एनर्जी स्टैटिस्टिक्स’ नामक रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है? – केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
  •  वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट के मुख्य घटक क्या है ? – अल्पपोषण, शिशु वृद्धिरोधन तथा शिशु मृत्यु दर
  •  रघुराम राजन समिति का संबंध किससे है ? – आर्थिक क्षेत्र में सुधार से
  • व्यय प्रबंधन आयोग (Expenditure Management Commission) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? – विमल जालान

 

  • भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? बोधगया
  • आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने
  • पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? गुरुमुखी
  • भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? कन्याकुमारी
  • भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश
  • इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह
  • बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? असम
  • कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? विटामिन C
  • भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? विलियम बैंटिक

 

  • पिछड़े देशों के लिए ‘रोलिंग प्लान’ का सुझाव किसने दिया था ? – गुन्नार मिर्डल ने
  •  राज्य और राष्ट्रीय लैंड यूज़ बोर्ड तथा नेशनल लैंड रिसोर्सेज कंजर्वेशन एंड डेवलपमेंट कमीशन मुख्य रूप से किन कार्यों के लिए गठित किए गए थे? – खेती योग्य भूमि की पहचान एवं उसके विकास के लिए
  • ई-चौपाल नामक ग्रामीण विपणन तंत्र (Rural Marketing System) किसने प्रारंभ किया था ? – अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र (ITC) ने
  • भारत सरकार ने किस मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विकलांग वित्त निगम की स्थापना की है ? – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
  • भारत में बागानों पर काम करने की स्थिति की जांच के लिए किस वर्ष ‘रॉयल कमीशन ऑन लेबर’ (व्हिटली कमीशन) स्थापित किया गया था? 1929
  • UNCTAD के गठन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?-आर्थिक उन्नति
  •  भारत के सर्वाधिक विदेशी मुद्रा पर खर्च होता है?-ईंधन तेल आयात
  • ‘राष्ट्रीय आय समिति’ की स्थापना कब की गई थी ?-1949
  •  भारतीय मौद्रिक व्यवस्था की इकाई है? – रूपया
  • भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब प्रारंभ हुई?–1अप्रैल 1957

One Liner Important Gk Questions and Answers for All type of Exam Prepration in Hindi

 

 

  • भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ? – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम पहली बार मानव विकास रिपोर्ट कब जारी किया था?- 1990
  • मानव विकास सूचकांक का आकलन का आधार क्या है ? – जीवन प्रत्याशा,शिक्षा का स्तर और प्रति व्यक्ति आय
  • भारत में राष्ट्रीय आय तथा सकल घरेलू उत्पाद का लेखा कौन करता है?केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO)
  • वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय के गणना का आधार वर्ष क्या है? –2011-12
  • भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का आकलन कब किया गया था ? – 1868 ई. (दादाभाई नौरोजी द्वारा )
  •  भारत के मानव विकास रिपोर्ट को कौन प्रकाशित करता है? – नीति आयोग
  • मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने वाला विश्व का पहला देश कौन था?- फ्रांस

 

 

  • केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) की स्थापना कब की गई थी ? – 2 मई 1951 ई.
  • भारतीय सकल घरेलू उत्पाद (Indian GDP) में सर्वाधिक योगदान वाला राज्य कौन सा है ? – महाराष्ट्र
  • राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) का गठन कब हुआ था ? –6 अगस्त 1952
  • भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) कहां पर स्थित है ? – कोलकाता
  •  किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक __ होता है? प्रति व्यक्ति आय
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में किन क्षेत्रों को तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत रखा जाता है ? – सेवा क्षेत्र, व्यापार, संचार, और परिवहन
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में किन क्षेत्रों को द्वितीयक क्षेत्र के अंतर्गत रखा जाता है ? विनिर्माण, निर्माण, विद्युत, और जलापूर्ति
  • भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? –1985

 

 

 

  • संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? डॉ. भीमराव अंबेडकर
  • विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? 8 मई
  • ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? जापान
  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 8 मार्च
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? गोवा
  • ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? केरल

 

One Liner Important Gk Questions and Answers for All type of Exam Prepration in Hindi

 

 

  •  ‘गरीबी हटाओ देश बचाओ’ नारे के अंतर्गत 20 सूत्री कार्यक्रम का शुभारंभ कब किया गया था? 1975
  • भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI Bank) की स्थापना कब की गई थी? – जुलाई 1964
  •  भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ? – 30 जनवरी 1992
  • कर (Tax) ढांचे में सुधार के लिए चेलैया समिति का गठन कब हुआ था? अगस्त 1991
  •  भारत में सेवा कर (Service Tax) की शुरूआत कब हुई थी ? – 1994-95
  • भारत में वैट (Value-added Tax-VAT) कब लागू हुआ ? – 1 अप्रैल 2005
  • भारत में बजट प्रणाली का जन्मदाता किसे माना जाता है? – जेम्स विल्सन
  • भारत में रेल बजट को आम बजट के साथ किस वर्ष विलय किया गया था?- 2017
  • चंद्रशेखरन समिति का संबंध से है? – शेयर

 

 

 

  • भारत में अधिकांशतः अदृश्य बेरोजगारी किस क्षेत्र में पायी जाती है ? – कृषि क्षेत्र
  •  भारत में स्टॉक एक्सचेंज का नियमन संस्था द्वारा किया जाता है?-सेबी
  • किस कमेटी की अनुशंसा पर इंपिरियल बैंक का नाम बदलकर भारतीय स्टेटबैंक किया गया ?-गोरेवाला कमेटी
  •  भारत में बैंकों के राष्ट्रीयकरण की सिफारिश किस समिति ने की थी? –हजारी समिति
  • 1969 में 14 बैंकों के राष्ट्रीयकरण के समय आरबीआई के गवर्नर कौन थे? लक्ष्मीकांत झा
  •  किसी राष्ट्र में विकास हो रहा है अथवा नहीं इसके अनुमापन का आधार क्या है?- जीडीपी की संवृद्धि दर
  •  बैकान 98 क्या है? – बैंक अर्थशास्त्रियों का सम्मेलन
  • न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने वाली पहली भारतीय कंपनी है ? –आईसीआईसीआई बैंक

 

  •  शेयर बाजार में उस व्यक्ति को क्या कहा जाता है जो भविष्य में शेयर की कीमतों में वृद्धि का अनुमान करता है एवं इसे देखते हुए भविष्य में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से खरीददारी करता है? – बुल
  •  शेयर बाजार में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयर की कीमतों में गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है ? – BEAR
  • बैंक दर से क्या तात्पर्य है?- वह दर जिस पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वाणिज्यिक बैंकों को कर्ज देता है।
  • निक्की (Nikkei) क्या है ? – टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांकQ54. मुद्रा अवमूल्यन का क्या अर्थ है ?- अन्य मुद्राओं की तुलना में देशी मुद्रा के मूल्य में कमी
  • विक्रेता बाजार कहा जाता है?- ऐसा बाजार जहां मांग की अपेक्षा आपूर्ति कम होती है।
  • आर्थिक नीतियों में कोर सेक्टर का मतलब क्या होता है?- चयनित आधारभूत उद्योग
  •  भारत में सकल घरेलू बचत में क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है? – घरेलू क्षेत्र का

One Liner Important Gk Questions and Answers for All type of Exam Prepration in Hindi

 

  • काग का आविष्कार किस देश में हुआ ? चीन
  • गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? सिद्धार्थ
  • भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? राष्ट्रपति
  • रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन A
  • पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? तमिलनाडु
  • गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? पंजाब
  • टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जॉन लोगी बेयर्ड
  • भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? रजिया सुल्तान
  • मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों
  • ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? भगत सिंह 

 

  • वास्कोडिगामा भारत कब आया ? 1498 ई.
  • वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ? पुर्तगाल
  • हवा महल कहाँ स्थित है ? जयपुर
  • सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? गुरु नानक
  • सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी
  • ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ? सरदार पटेल
  • नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ? सुभाष चंद्र बोस
  • दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ? विजय घाट
  • महाभारत के रचियता कौन हैं ? महर्षि वेदव्यास
  • अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ? चाणक्य (कौटिल्य)
  • ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? लाल बहादुर शास्त्री
One Liner Important Gk Questions and Answers for All type of Exam Prepration in Hindi

 

  • दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ? 1911
  • सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? शुक्र
  • भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ? बाघ
  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ? मोर
  • भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ? गंगा डॉलफिन
  • भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ? आम
  • भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ? कमल
  • भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ? बरगद
  • भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ? हॉकी
  • भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ? 3:2

  • भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ? रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ? वंदेमातरम्
  • भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ? बंकिमचन्द्र चटर्जी
  • महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ? नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
  • हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ? शक संवत्
  • राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ? 52 सेकंड
  • रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? हेनरी बेकरल ने
  • पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है? हृदय
  • मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है? पियूष ग्रंथि
  • कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है? हीरा
  • एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? रांटजन
  • किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? तांबा
  • अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? काला
  • दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? गैलिलियो ने
  • दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ? राजघाट
  • भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली? बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
  • भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई? कोलकाता
  • भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ? 1853

 

  • प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ? स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा , 1984 में
  • भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ? श्रीमती सुचेता कृपलानी
  • हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? पं. भगवत दयाल शर्मा
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? 24 अक्तूबर 1945
  • संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? न्यूयॉर्क
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे? त्रिग्वेली
  • इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं ? 193
  • संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ? 15
  • संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं? 5
  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ? द हेग, हॉलैंड में
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन है ? बान-की-मून

 

One Liner Important Gk Questions and Answers for All type of Exam Prepration in Hindi

 

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ? अटल बिहारी वाजपेयी
  • संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं ? 2 वर्ष
  • संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था ? दक्षिण सूडान
  • किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ? विटामिन K
  • हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ? 14 सितंबर
  • संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ? अनुच्छेद 343
  • ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ? अभिनव बिंद्रा
  • ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है? 4 वर्ष
  • सन 2016 में ओलंपिक खेल कहाँ हुऐ ? रियो डी जिनेरो
  • अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? 10 दिसंबर
  • हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है ? मुर्राह
  • प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है ? गुडगाँव
  • विशाल हरियाणा पार्टी किसने बनाई थी ? राव विरेन्द्र सिंह
  • हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ? 44212

 

 

  • हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? पं.भगवत दयाल शर्मा
  • किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ? चीन
  • बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? तूफ़ान का
  • भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? थार
  • काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? आसाम
  • पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? पश्चिम से पूर्व
  • उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? शिप्रा
  • निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? चांदी
  • ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? मीथेन
  • “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था? लोकमान्य तिलक

 

  • किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? प्रो. अमृत्य सेन
  • भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? शहनाई
  • भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ? सी.राजगोपालाचारी
  • भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? रूस
  • उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ? हिमाद्रि
  • विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ? जापान की जुनको तबाई
  • पीलिया किस अंग का रोग है ? यकृत या लीवर 
  • “द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ? पास्कल का नियम
  • क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
  • एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ? ब्यूटेन
  • किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ? जेम्स प्रिंसेप
  • किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ? उपगुप्त
  • कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ? अकबर
  • अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ? गुरु रामदास
  • ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ? लाला हरदयाल

 

 

  • हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी
  • हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
  • हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? उदंत मार्तण्ड
  • तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी
  • हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? उदयभानु हंस
  • आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? एथेंस (यूनान) में 1896 में
  • भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? हाकी
  • भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में
  • ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? 4 वर्ष

 

 

  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? लुसान (स्विट्जरलैंड
  • सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? लन्दन
  • ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? 5
  • एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? माइकल फेल्प्स
  • सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? टोकियो (जापान)
  • सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ? बेडमिन्टन
  • भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ? सन 1900
  • ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी
  • Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ? महर्षि दयानंद
  • प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद
  • पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? कैल्शियम
  • मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? गुर्दे

 

 

  • सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? गुरु अंगद देव
  • सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
  • किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? मोहम्मद बिन तुगलक
  • प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ? 1951 में
  • चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? नालन्दा
  • कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? O
  • मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ? 206
  • सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? विटामिन D
  • मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ? मलेरिया
  • टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ? अलेक्जेंडर ग्राहम बेल

 

  • जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 1919 ई. अमृतसर
  • 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? फॉरवर्ड ब्लॉक
  • ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? लाला लाजपत राय
  • सांडर्स की हत्या किसने की थी ? भगत सिंह
  • 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? मंगल पांडे
  • भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? सरोजिनी नायडु
  • माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? संतोष यादव
  • ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? राजा राममोहन राय
  • स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? मूलशंकर
  • ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
  • ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? स्वामी विवेकानंद

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*